दो माह से मानदेय न मिलने से शिक्षामित्र नाराज, मुख्यमंत्री से की मांग


उत्तर प्रदेश(बरेली):- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव ने पिछले दो माह से मानदेय न मिलने के कारण शिक्षामित्रों ने नाराजगी जताई। शिक्षामित्रों ने होली के पहले ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री से भुगतान की मांग की है। शिक्षामित्रों को दिसंबर के बाद से अभी तक मानदेय नहीं मिला। विभागीय लापरवाही के कारण शिक्षामित्रों को मानदेय के लिए परेशान होना पड़ रहा है। शासनादेश के मुताबिक शिक्षामित्रों को हर माह की सात तारीख तक मानदेय मिल जाना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पता क रने पर ग्रांट नहीं होने का कारण बताया कि इस वजह से दिक्कत हो रही है। यदि ऐसे ही हीलाहवाली हुई तो होली त्योहार भी फीका हो जाएगा। जिला संगठन मंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि सरकार शिक्षकों के वेतन को समय पर भेजती है लेकिन शिक्षा मित्रों को मिलने वाले दस हजार मानदेय के लिए ग्रांट नहीं भेज रही है। अगर समय से ग्रांट आ जाती है तो शिक्षामित्रों का मानदेय होली से पहले मिल सकता है।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव