बुंदेलखंड: पुलिस ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा की सीएम से होगी शिकायत, लगे अवैध वसूली के आरोप


उत्तर प्रदेश (बुंदेलखंड):- बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन और वसूली के पुलिस पर आरोप लग रहे हैंl छतरपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की वजह अवैध वसूली में लगी ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा के विरोध में ट्रक यूनियन ने एसपी को ज्ञापन दियाl ट्रैफिक प्रभारी को हटाने और कार्यवाही करने को कहा है, पूर्णिमा मिश्रा द्वारा खुलेआम अवैध वसूली एवं अधिकारियो के नाम पर बसूली करने की मिल रही लगातार शिकायते, ट्रक यूनियन ने कहा एंट्री के नाम पर पूर्णिमा मिश्रा का अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा, यूनियन के लोगो ने कहा नही हुई कार्यवाही तो मुख्यमंत्री से करेगे शिकायतl अब जल्द ही उनके खिलाफ लोकायुक्त में भी शिकायत की जाएगीl


बुंदेलखंड रिपोर्टर:- पंकज पाराशर