उत्तर प्रदेश (बिजनौर):- रिश्तो को तार-तार करने वाले एक सौतेले भाई ने अपनी मासूम बहन की गला रेत कर बीती रात हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। आरोपी भाई को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर के मोहल्ला जोशियान का रहने वाला ताहिर नाम के युवक ने अपनी सौतेली मासूम बहन की बीती रात गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस हत्या को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि हत्या को लूटपाट में तब्दील करने के लिए आरोपी भाई ने अपने घर पर सामान को इधर-उधर फैला दिया था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी भाई ने अपनी गोद ली बहन की गला रेत कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी भाई ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी भाई से हत्या के कारणों का पता करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
बिजनौर ब्यूरो:- लोकेन्द्र कुमार चौधरी