बरेली: सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम ने बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण, नहीं मिला नकलची


उत्तर प्रदेश(बरेली):-  बोर्ड परीक्षा के सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसडीएम राजेश चंद्र ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी के जानकी देवी इंटर कॉलेज, मीरगंज के राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज पहली पाली में संचालित होने वाली परीक्षा में पहुंचे। परीक्षा के निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं शांतिपूर्ण और संतोषजनक पाई गई। सारी व्यस्थाएं दुरुस्त मिली। कोई भी परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया। इसके साथ ही एसडीएम ने रजिस्टरों का अवलोकन भी किया। एसडीएम ने कहा कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं। कहीं किसी तरह के बवाल या नकल आदि की सूचना नहीं है। केंद्र प्रभारियों को नियमानुसार शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा मुकम्मल कराने के निर्देश दिए गए हैं।।


बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव