बरेली: सीएचसी खिरका से डॉक्टर नदारद, मरीज परेशान


उत्तर प्रदेश(बरेली):-  सरकार के लाखों प्रयासों के बावजूद भी कस्वे की सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं का दम निकल रहा है। सीएचसी खिरका में अक्सर डॉक्टर नदारद रहते हैं। इस वजह से मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। लेकिन ऐंटी रेवीज वैक्सीन एआरवी का इंजेक्शन नहीं है इसको लिखकर चिपका दिया गया है ताकि कुत्ते या बंदर के काटने पर लोग इनसे यह पूछने कि हिम्मत न कर पायें कि एआरवी का इंजेक्शन लग जायेगा। नगर में खिरका स्थित सीएचसी पुराने ढर्रे पर चल रहा है। गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे का टाइम हो चुका है लेकिन किसी भी जिम्मेदार का दूर दूर तक अता पता तक नहीं है।


गुरुवार को कस्वे के ही मोहम्मद साजिद अपने दस वर्षीय भतीजे समीर अंसारी जिसके बंदर ने काट लिया था को लेकर सीएचसी पहुँचे काफी देर तक डॉक्टर का इंतजार करते रहे लेकिन जब कोई नहीं मिला तब मायूस होकर लौट आये इस तरह के मामले रोजाना देखने को मिल जाते है और अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं, तो डॉक्टर भी मनमानी पर उतारू है। अक्सर डॉक्टर अपने केबिनों से नदारद रहते हैं। गुरुवार को भी डॉक्टर ओपीडी से नदारद हो गए। बताया यह जा रहा है कि डॉक्टर अपने केबिनों में कभी समय से नहीं पहुंचते हैं। जब चाहे, उस समय अस्पताल पहुंचते हैं और जब मर्जी, तब चले जाते हैं। इसके चलते मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। घंटों मरीज डॉक्टरों के इंतजार में लाइनों में खड़े रहते हैं, लेकिन जब खड़े होने की हिम्मत नहीं होती, तो मायूस होकर अस्पताल से लौट जाते हैं। पिछले दिनों आईएएस प्रभारी एसडीएम ने भी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों को सख्त चेतावनी दी थी। इसके बावजूद भी डॉक्टरों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है।


यह बोले मरीज
अस्पताल में मौजूद कस्वे के युवक ने बताया कि वह अस्पताल में दवाई लेने के लिए आया है। लेकिन, यहां काफी देर से डॉक्टर ही नहीं आए हैं।
- सतीश माहेश्वरी


अस्पताल में मौजूद कस्वे के युबक का कहना है कि अस्पताल में इलाज के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी डॉक्टर नहीं मिलते, तो कभी दवाई। वह परेशान हैं।
- इमरान अंसारी


अस्पताल में मौजूद कस्वे के युवक ने बताया कि वह अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लिए तीन बार आ चुका है, लेकिन कोई देखभाल नहीं की जा रही है। जिसके लिए वह काफी परेशान है।
- मोहम्मद साजिद


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव