बरेली: गरीब बच्चों के निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन आज से


उत्तर प्रदेश(बरेली):- शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया दो मार्च से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में 26 मार्च तक अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्चे कक्षा एक और प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो तीन चरणों में होंगे। विभाग ने पहले चरण में ही आवेदन की अपील की है। नगर शिक्षा अधिकारी देवेश राय ने बताया कि सभी पार्षदों को आरटीई में सहयोग के लिए पत्र जारी किया गया है। पिछले वर्ष अभिभावकों की गलती से तमाम आवेदन निरस्त हुए थे। इसीलिए आवेदन से पहले नियमों की जानकारी कर लें। पात्र बच्चे का आवेदन उसी वार्ड के स्कूल में कराएं जिस वार्ड का वह निवासी हो। नर्सरी की मान्यता प्राप्त वाले स्कूल में नर्सरी में प्रवेश और कक्षा एक से मान्यता वाले स्कूल में कक्षा एक में ही प्रवेश मान्य होंगे। आवेदन के लिए सभी वांछित अभिलेख भी पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट निकालकर संलग्नकों सहित संबंधिक विकास क्षेत्र और नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। ऑफलाइन आवेदन पत्र संबंधित ब्लॉक के बीईओ कार्यालय में जमा होंगे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव