उत्तर प्रदेश(बरेली):- बरेली एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा के द्वारा कस्बे के चिटौली रोड स्थित यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में निशुल्क चर्म रोग शिविर का आयोजन किया गया। श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस भोजीपुरा की चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विश्वज्योत ने बताया कि शिविर में कुष्ट रोग, खुजली, दाद, सफेद दाग सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज निशुल्क कर परामर्श दिया गया। चर्म रोगों से होने वाले नुकसान व उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव गोपाल ने बताया कि शिविर में आए 125 मरीजों को चर्म रोग विशेषज्ञ की ओर से निशुल्क दवा भी वितरित की गई और 37 मरीजो को अस्पताल आने व परामर्श की सलाह दी गई है। इस अवसर पर यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रमन जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, डीसीबी उपाध्यक्ष चक्रवीर सिंह चौहान, दिनेश पांडे, संदीप गुप्ता, कपिल यादव, जसवीर सिंह, प्रिंस जायसवाल सहित क्षेत्र के आए हुए मरीज शामिल रहे।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव