बरेली: बिजली विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, बकायेदारों पर कराई एफआईआर


उत्तर प्रदेश(बरेली):- बरेली कस्बे में शनिवार को विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कप मच गया। कई बकायेदार टीम को देखते ही भूमि गत हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली से आये बिजली बिभाग की विजिलेंस टीम के प्रभारी वीरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को कस्बे में छापा मारकर कार्यवाही की। छापेमारी की खबर लगते ही बकायदारों में हड़कप मच गया। टीम ने करीब डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों को पकड़ा जिन पर काफी समय से  बिल बकाया था। बिल जमा न करने के बाद भी यह लोग बिजली का उपयोग कर रहे  थे। ऐसे लोगों द्वारा बिल जमा न करने पर थाना शीशगढ़ में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।टीम की इस कार्यवाही से बिजली के बकायदारो में खलबली मच गयी है। बिजली बिभाग के जेई गिरीश कुमार ने बताया कि वकाया बिल बसूली को लेकर बिभाग सख्त कदम उठा रहा है अभी तक 10 हजार व इससे ऊपर के बकायदारों पर सख्ती से बसूली की जा रही थी अब 5 हजार से ऊपर के बकायेदारो पर भी सख्ती से बसूली की जायगी। जमा न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायगी। उपभोक्ता समय से बिल जमा कर दें।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव