बलरई-भदान रेल्वे स्टेशन के बीच मालगाड़ी से गार्ड गिरकर हुआ घायल


फरीदाबाद (FDB)स्पेशल मालगाड़ी लेकर जा रहा था टूंडला
आगरा में चल रहा गार्ड का उपचार, हालत गंभीर


उत्तर प्रदेश(इटावा):- कानपुर रेलखंड के इटावा-टूंडला सैक्शन के मध्य मालगाड़ी का गार्ड खंभे से टकराकर रेलट्रैक पर आ गिरा। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को उपचार के लिए शिकोहाबाद के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से आगरा पुष्पांजलि में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। रेल अधिकारी इस मामले की जांच करने में जुट गए हैं।


शुक्रवार को कानपुर रेलखंड के बलरई और भदान रेलवे स्टेशन के मध्य कानपुर से टूंडला की तरफ जा रही फरीदाबाद स्पेशल मालगाड़ी को टूंडला हेड क्वार्टर के गार्ड अभय कुमार तिवारी लेकर टूंडला जा रहे थे। ट्रेन जब सुबह 11:30 बजे करीब बलरई और भदान रेलवे स्टेशन के मध्य खंभा संख्या 1190/19/21 के बीच पहुंची। अचानक ही ट्रेन का गार्ड किसी तरह ट्रेन से रेलट्रैक पर आ गिरा। इस घटना में गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन से गिरे हुए गार्ड को घायल हालत में जब भदान स्टेशन के की-मैन ने देखा तो उसने घटना की जानकारी तत्काल ही भदान स्टेशन मास्टर सहित टूंडला के रेल अधिकारियों को दी। इस घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल गार्ड को उपचार के लिए आगरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल गार्ड की हालत नाजुक बताई जा रही है। 


इनसेट
बिना गार्ड के ट्रेन हो गई थी रवाना


इटावा। इस घटना में कुछ लोगों का नाम न छापने की शर्त पर कहना है कि ट्रेन से गार्ड गिरने के बाद बिना गार्ड के ही ट्रेन रवाना हो गई थी। जबकि रेल अधिकारी ट्रेन में दूसरा गार्ड चढ़ाए जाने की बात कर रहे हैं। 


इनसेट
दूसरे गार्ड से चलवाई मालगाड़ी-सीपीआरओ 


इटावा। मालगाड़ी का गार्ड किसी तरह गिरकर घायल हो गया था। जिसका उपचार चल रहा है। हालत गंभीर है। उसकी जगह  दूसरे गार्ड को ड्यूटी देकर मालगाड़ी को टूंडला तक लाया गया था। इस मामले की जांच की जाएगी।


अजीत कुमार सिंह
सीपीआरओ प्रयागराज डिवीजन



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक