आशा कार्यकत्रियों ने सीएमओ को दिया ज्ञापन, कई महीने से किये कार्य का नही मिला पारिश्रमिक


सीएमओ ने डीसीडीएम को बुला कर दिए प्रकरण पर गंभीरता से विचार करने का निर्देश


उत्तर प्रदेश(बांदा):- जनपद बांदा के महुआ ब्लाक की आशा कार्यकत्रियों के द्वारा सीएमओ बांदा को ज्ञापन देते हुए 5 से 6 महीने का किए गए कार्य के पारिश्रमिक दिलाए जाने की मांग की है। जहां आशा महिलाओं के द्वारा बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यों को हमारे द्वारा किया जाता है.. लेकिन हमारे कार्य के प्रति मिलने वाले पैसे का भुगतान समय से विभाग नहीं कर पाता.. हम लोग तंगहाली और अर्थ विहीन होने के कारण परेशान हो जाते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हमारी इस समस्या के प्रति तनिक भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।


महुआ ब्लाक की आशा कार्यकर्ता महिलाओं के द्वारा आज सीएमओ बांदा संतोष कुमार को ज्ञापन देते हुए अपने कार्य के प्रति कार्य के भुगतान करवाए जाने की मांग की है। और बताया है कि हमारे द्वारा टीकाकरण डिलीवरी फाइलेरिया एच.सी.,पी.एच.सी. स्तर के कार्यों में सहभागिता रहती है.. साथ में किए गए कार्य का हमें पारिश्रमिक भुगतान किया जाता है। लेकिन विभाग की लापरवाही के बदौलत 5 से 6 माह बीत गए अभी तक हमारा भुगतान नहीं किया गया।


आशा कार्यकत्री महिला आरती ने बताया है। कि मैं पिथौरा बाद में आशा पद पर कार्यरत हूं।  स्वास्थ्य विभाग के प्रति कार्य जो आशाओं के द्वारा लिए जा रहे हैं। जैसे जननी सुरक्षा.. फाइलेरिया.. आशा से संबंधित कार्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार किए गए हैं। लेकिन विभाग की लापरवाही के बदौलत हम लोगों का किए गए कार्य का भुगतान विभाग ने समय से नहीं किया। 5 से 6 महीने बीत गए हम लोग तंगहाली और पैसे के बगैर मजबूर तथा परेशान नजर आते हैं। हमारे पास भी खर्चे हैं। और हमारे पास भी परिवार है इसी को लेकर के आज हम लोग सी.एम.ओ. बांदा को ज्ञापन दिए हैं कि हमारा भुगतान करवाया जाए।


आशा बहुओं के भुगतान से संबंधित सीएमओ बांदा संतोष कुमार ने बताया है कि हमने डीसीडीएम को बुलाकर के आशा कार्यकत्री महिलाओं के संबंध में भुगतान के लिए निर्देशित किया है। जैसा भी होगा उचित कार्यवाही ससमय करवाई जाएगी।


बांदा ब्यूरो:- साकेत अवस्थी