आगरा: मौसम ने ली करवट किसानों की फसल पर आफत


उत्तर प्रदेश(आगरा):- किसानों की फसल पर बारिश के  कारण आफत  आगरा में एक बार फिर बारिश ने दस्तक देदी गुरुवार की रात हुई जोरदार बारिश और हवाओं से किसानों की फसलम चौपट हो गई।


पहले से ही किसान बारिश से परेशान थे ऐसे में शुक्रवार की सुबह हुई बारिश से किसान बेहद परेशान है किसान की गेहूं और आलू सरसों की फसल बर्बादी के कगार पर खड़ी है किसानों की मानी तो उनका कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल से है जिसमें तेज हवाओं के चलते पूरी फसल पूरी तरह गिर चुकी है जिनमें अभी तक बालियां तैयार हो रही थी वहां गिरने के कारण सड़ जाएगी और खराब हो जाएगी तो वहीं सरसों की फसल पूरी तरीके से तैयार किसान सरसों की फसल को उठाने के लिए तैयार था ऐसे में लगातार हो रही बारिश से किसान की सरसों की फसल खराब हो रही है तो वहीं आलू की फसल भी पूरी तरीके से तैयार थी और किसान खुदाई का कार्य कर रहा था ऐसे आए दिन हर रोज मौसम खराब हो रहा है और किसानों की आलू की फसल की पूरी तरह प्रभावित हो रही है अब किसान सरकार की ओर और भगवान की ओर टकटकी लगाए देख रहा है कि कब मौसम साफ हो जिससे कि किसान अपनी फसल की कार्यवाही करें और सरकार उनकी फसल में हुई नुकसान का मुआवजा दे।


आगरा संवाददाता:- नौशाद कुरैशी