यूपी बोर्ड: नवाबगंज में अंग्रेजी के पेपर में पकड़ा गया सॉल्वर


उत्तर प्रदेश(बरेली):- यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को श्री कृष्ण इंटर कालेज नवाबगंज में एसडीएम ने एक सॉल्वर को परीक्षा देते पकड़ा। वो अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा थी। एसडीएम ने ठोस शिकायत के आधार पर स्कूल में पहुंच कर यह कार्रवाई की। सॉल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बरेली में पिछले वर्ष 12 फरवरी को रामनिवास पार्वती इंटर कालेज बल्लिया में भी इंटर की परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई को पकड़ा गया था। कक्षा 11 का छात्र अपने ही स्कूल के सीनियर साथी की जगह सामान्य हिंदी की परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने भमोरा थाने में केंद्र व्यवस्थापक की तरफ से दो लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की थी।।


बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव