वृक्ष लगाओ का संदेश लेकर निकले गौरी शंकर


उत्तर प्रदेश(बरेली)- पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर राष्ट्रपति से मिलने जा रहे असम प्रांत के गौरीशंकर मंगलवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल  पहुंचे। थाने के कांस्टेबल ने उन्हें मीगंज थाने की सीमा तक सकुशल पहुंचाया। वृक्ष लगाओ-जीवन बचाओ का संदेश लेकर निकले गौरीशंकर ने बताया कि मनुष्य स्वार्थी हो गया है। स्वार्थ के चलते ही पेड़ों का अंधाधुंध कटान किया जा रहा है। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। यदि अभी भी हम लोग नहीं चेते तो भविष्य में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। साथ ही यह भी बताया वह 2250 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर चुके हैं। पर्यावरण संरक्षण यात्रा की शुरूआत उन्होंने 1 जनवरी को की थी। वह प्रतिदिन 50 किलोमीटर पैदल चलते हैं। उनके पांच सूत्रीय उद्देश्यों में, प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन शादी व सभी पूजा व पर्व के मौके पर पौधारोपण करें।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव