विशेष शिक्षकों के सिर मंडरा रहा समर्थ एप का खौफ, समर्थ एप से होगा दिव्यांग बच्चों की ट्रैकिंग


उत्तर प्रदेश (इटावा):- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा एप का बहिष्कार किये जाने के कारण ऑपरेशन कायाकल्प में लगाए गये विशेष शिक्षकों को अब समर्थ एप का खौफ सताने गला है। एप डाउन लोडिंग के लिए सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण में जनपद में कार्यरत कुल 21 विशेष शिक्षकों (01 रिसोर्स व 20 इटीनरेंट टीचर्स) एप से परिचित होने के बाद विशेष शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को भी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के समक्ष रखा। 


सूबे में प्रेरणा एप लागू हुए महीनों बीत गए। परन्तु शासन द्वारा तमान दिशा-निर्देशों के उपरान्त भी बेसिक के शिक्षको पर प्रेरणा एप लागू नहीं करा पायी। इसके बाद जिले में दिव्यांग बच्चें का भविष्य संवार रहें विशेष शिक्षकों को ऑपरेशन कायाकल्प योजना में लगा दिया गया। अपने मूल कार्य से इतर सभी विशेष शिक्षकों ने कर्तव्य निष्ठा के साथ शासन के फरमान पर अमल किया और कायाकल्प योजना में कार्य करते हुए तय समय सभी सूचनायें एकत्र कर रहें है। प्रेरणा एप से वंचित इन शिक्षकों के लिए अब समर्थ एप लागू कर दिया गया है। जैसा कि  बेसिक शिक्षकों को प्रेरणा एप से दिक्कतें है, उसी प्रकार अब विशेष शिक्षकों को भी समर्थ एप से मुश्किलें नजर आने लगी है। डायट परिसर पर आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह के समक्ष श्रीमती अर्चना सिन्हा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा सभी विशेष शिक्षकों को समर्थ में होने वाले सभी कार्यो एवं गतिविधियों की बारिकी से जानकारी दी गयी और सभी शिक्षकों को समर्थ एप डाउन लोड करने के लिए कहॉ गया।


हालांकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें विशेष शिक्षकों द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी कि शासन द्वारा समर्थ एप जबरन थोपा जा रहा है जबकि इस अल्प मानदेय में किसी शिक्षक के पास एन्ड्रायर्ड मोबाईल भी नही है तो वह नेटपैक के माध्यम से कैसे कार्य करेंगा। शासन के कार्या के वरीयता के क्रम में ऑपरेशन कायाकल्प होने के कारण विशेष शिक्षकों द्वारा इसे पूर्ण किया गया लेकिन अब शासन की मंशा कुछ अलग ही लग रही है और हमारे उपर भी समर्थ एप लादने को प्रेशर बनाया जा रहा है।


आज इस कार्यशाला में रिसोर्स टीचर श्री प्रहलाद कुमार इटीनरेंट टीचर्स श्री अनिल कुमार, श्री सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश कुमार, सच्चिदानन्द पाण्डेय, अशोक कुमार, यशवन्त सिंह, जितेन्द्र मौर्य, अनिमेश कुमार, नीलेश कुमार, अवधेश सिंह, ओम प्रकाश, अवधेश कुमार, अतुल कुमार, रामकुमार यादव, साधना मिश्रा, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, जबर सिंह, दिलीप कुमार पटेल, शालिनी पाण्डेय उपस्थित रहें।
        (अर्चना सिन्हा)
    जिला समन्वयक (समे0शि0)
    इटावा।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक