इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर कोतवाली नवीन सभागार में शुक्रवार को सेवानिवृत्त दारोगा राकेश कुमार सचान का विदाई समारोह किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एएसआई कर्मवीर सिंह तालान, एएसआई समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने श्री सचान को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी। प्रभारी थानाध्यक्ष ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा आज इनको विदा करते हुए काफी दुख भी हो रहा है। दुख इस बात की है कि श्री सचान सेवानिवृत्त होकर हमलोगों से बिछड़ रहे हैं और खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ एक लंबे समय तक हमलोगों के साथ काम किया। पुलिस सेवा में इनका कार्य काफी सराहनीय रहा। अब सेवानिवृत्त होने के बाद अपने परिवार के साथ हंसी खुशी समय बिता सकेंगे। लोगों ने उनके स्वस्थ रहने की मंगल कामना किया। अपने संबोधन भाषण में सेवानिवृत्त दारोगा सचान ने कहा 39 वर्षों पुलिस में रहकर सेवा की है इस दौरान बहुत कुछ सीखने की मिला जुलाई 2018 में जसवंतनगर कोतवाली में आकर यहां भी योगदान दिया। उन्होंने कहा पुलिस की नौकरी में कई उत्कृष्ट कार्य किये यहां आकर कांस्टेबल से दारोगा बना। यहां के सभी कर्मियों से परिवार और भाईयों की तरह जो सहयोग व स्नेह मिला उसे हमेशा याद रखूंगा। मौके पर राकेश दरोगा के परिजन समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता:- सुबोध पाठक