उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बन्धु की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई 


इटावा:- जसवंतनगर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बधु की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमे की जाम की भीषण समस्याओ को लेकर चर्चा की गई उन्होने सभी दूकानदारो से अपील की कि नालिया खाली कर दे तथा जिन लोगो ने पक्के निर्माण किये है उन्हे तोड दिया जायेगा इसकी जिम्म्ेदारी सवयं दूकानदारो की होगी


उन्होने कहा कि दूकानदार दूकानो के आगे तख्त तथा अन्य सामान रखे लेते है जिससे अतिक्रमण होता है अतः दूकानदार अपने दूकान के अंदर ही सामान रखे पक्का निर्माण न करे नालियो को खाली कर दे नही तो उसको तुडवा दिया जाये उन्होने कहा कि वस स्टेन्ड पर बने पुल के नीचे नेशनल हाईवे की जो जगह पडी है उसका नगर पालिका के हवाले कर दिया जायेगा उसके बाद वहां पर पार्किंग व बैठने के लिए नगर पालिका द्वारा व्यवस्था की जायेगी उन्होने कहा कि विभिन्न गांव से लोग बाजार करने के लिए कस्वे मे आते हे वे अतिक्रमण में फस जाते है उन्हे काफी समय घर पहुॅचने मे लग जाता है उन्होने कहा कि परीक्षा शुरू हो गई है अगर कोई लाउडस्पीकर या अलग धुन बजाता है तथा किसी को शिकायत हे तो 112 नम्वर को शिकायत करे इसपर कार्यबाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी की सुविधाओ को देखते हुये जाम की व्यवस्था को सभालने का प्रयास प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द किया जायेगा। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि कस्वे में जाम की भीषण समस्या है इसको ठीक करने के लिए प्रशासन की सहयोग से जल्द से जलद अतिक्रमण हटाया जायेगा तथा जो दूकानदार अतिक्रमण हटाने का पालन नही करेगे उनके खिलाफ कार्यबाही की जायेगी इस दोरान डा0 राजबहादुर, कोल्ड स्टोरेज मालिक शिवांत मिश्रा उर्फ मोनू,  राजीव गुप्ता, रामौतार यादव, मास्टर चरन सिंह, सभासद शाहबुददीन, बीरेन्द्र दुवे, प्रभात दुवे, बजरंगी, देव, सोनू पांडेय, लक्ष्मीकांत चौरसिया, आदि शामिल रहे।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक