थप्पड़ एक फ़िल्म नहीं जवाब है पुरुषवादी मानसिकता का: संदीप यादव फ़िल्म अभिनेता 


भाभी जी घर पर है, अकबर वीरबल, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, में 100 से अधिक एपिसोड में काम कर चुके है संदीप यादव


उत्तर प्रदेश (इटावा):- सैफई (इटावा) थप्पड़ एक फ़िल्म नही बल्कि पुरुषवादी मानसिकता का जबाब है यह बात फ़िल्म अभिनेता संदीप यादव ने कही वह सैफई में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।


फिल्म पीपली लाइव, बाटला हाउस, भाभी जी घर पर है, विग मैजिक के प्रसिद्ध सीरियल अकबर बीरबल, सहित क्राइम पेट्रोल, सावधन इंडिया के 100 से अधिक एपिसोड में काम कर चुके संदीप यादव की नई फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है संदीप में इस फ़िल्म में बारे में जानकारी साझा की है । फ़िल्म तुम बिन,मुल्क और आर्टिकल 15 के निर्देशक अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म का नाम है 'थप्पड़'। इस बार का विषय भी हर बार की तरह बहुत ही अलग व रोचक है। पति की किसी भी बात का गुस्सा पत्नी ही क्यों झेले? क्या कभी पति ये सोचता है कि एक औरत अपना घर बार माँ बाप को छोड़कर एक आदमी के घर आती है, अपना करियर अपनी ख़्वाहिशों को भूल जाती है एक आदमी के मकान को घर का नाम देती है और फिर लगा देती है अपना जीवन बच्चों को पालने में। पति के घर वालों , रिश्तदारों के ताने भी सुनती है ऐसे में यदि कभी वो अपने मन की बात कहे भी तो उसको कोई खास तवज्जो नहीं मिलता।। ससुराल में कैसे रहना है? कैसे एडजस्ट करना है ये बात उसके माँ बाप हमेशा सिखाते रहते हैं। पत्नी को पति की हर बात सुन लेनी चाहिए। एडजस्ट करके रहना चाहिए.....अमूमन हमने भी ऐसा ही समाज देखा है, लेकिन इस फ़िल्म 'थप्पड़'का समाज कुछ अलग है कारण ये है कि पति के एक थप्पड़ का जवाब भी पत्नी यानी कि तापसी पन्नू नहीं सहती है और वो फ़ैसला लेकर अपने पति से कहती है कि आई डोंट लव यू, इसके बाद कैसे कैसे दोनों परिवारों के बीच से घूमती हुई कहानी एक निर्णायक मोड़ पर पहुँचती है, ये देखना दिलचस्प होगा।। 


इस फ़िल्म में तापसी पन्नू, दिया मिर्ज़ा, पावेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, मानव कौल आदि हैं। 


इस फ़िल्म में 'करतार' का किरदार निभा रहे हैं मशहूर रंगकर्मी हबीब तनवीर के थिएटर ग्रुप नया थिएटर के अभिनेता संदीप यादव जो कि मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं।।। वो अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग हेतु शहर आये हुए है।।। इससे पूर्व संदीप यादव ने हाल ही में जॉन अब्राहम की फ़िल्म बाटला हाउस में निज़ामपुर के मंत्री का किरदार  निभा कर सुर्खियां बटोरी थी।। फ़िल्म थप्पड़ 28 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक