ओम शांति बहनों ने केक काटा
उत्तर प्रदेश(लखनऊ):- महाशिवरात्रि के अवसर पर आज नगर में शिवालयों में बम बम भोले, हर हर मदेव की गूंज गूंजती रही। सिंघी रामपुर और सरसई महादेव से जल भर कर लाये कांवरियों ने अपने अपने इष्ट शिवालयों में भगवान शंकर पर जल चढ़ाया। इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं भी कांवर भरकर लायीं।
नगर में डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिव मंदिर हैं, जिनमे सुबह से ही श्रद्धालु बेल पत्र, पुष्प धतूरा, दुग्ध चढ़ाने पहुंचने लगे थे और कर्पूर गौरम करुणावतारं की गूंज के बीच पूजा अर्चना होने लगी थी। व्रत धारी शिव भक्त नगर के प्रमुख मंदिरों, रामेश्वरम मंदिर, नागेश्वर मंदिर कैस्थ में तो सुबह 5 बजे ही पूजा करते देखे गए।
अन्य शिव मंदिरों जसवंतनगर के रेलवे फाटक शिवालय, रामसीता मंदिर रेलमंडी, तालाब मंदिर शिवालय, पड़ाव मंडी शिवालय, नागेश्वसर मंदिर कोठी कैस्थ, रामेश्वरम शिव मंदिर, थाना शिव मंदिर, गुलाब बाड़ी शिवालय, रामसीता मंदिर कटरा पुख्ता, चूड़ामन मंदिर, शाला अहीर टोला शिवालय, ब्रह्मदेव भूत प्रेत मंदिर अहीर टोला, फूलमती शिवमंदिर, केवल मठ, बिलैया मठ, नूनहाई शिवमंदिर, अमरनाथ शिव मंदिर लुधपुरा, ओम शांति शिव विश्वविद्यालय मंदिर में भारी भीड़ दोपहर तक पूजा अर्चना करने वालों की जुटी थी।
टीचर्स कालोनी लुधपुरा में स्थित ओम शांति ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व शिव भगवान के जन्म दिवस के रूप में मनाया गया। संचालिका शकुंतला यादव की मौजूदगी में केक काटा गया और वरिष्ठ पत्रकार वेदव्रत गुप्ता ने ओम शांति ध्वज फहराया।
केवल के मंदिर में तीन चार ड्रमों में भरकर भांग की ठंडाई वितरण को अशोक वर्मा आदि के नेतृत्व में बनाई गई, जिसे प्रसाद के रूप में जमकर लोगों ने छका। नागेश्वर मंदिर पर भी जमकर प्रसाद वितरण हुआ। सर्वाधिक भीड़ बिलैया मठ, रामेश्वरम मंदिर, तालाब शिव मंदिर पर देखी गयी। पड़ाव मंडी के शिव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का फूलों का श्रृंगार भक्तों ने किया।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक