इटावा:- जसवंतनगर: शराब की धंधाखोरी के लिए कुख्यात कंजड़ कॉलोनी में थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी की गई। भारी पुलिस बल देखते ही धंधाखोर भाग निकले। लेकिन शराब, बनाने के उपकरण, लहन बरामद हुई है।
नगर में कोतवाली के पास स्थित कंजड़ कॉलोनी अवैध शराब के लिए लंबे अरसे से कुख्यात है। तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस इन कॉलोनियों में अवैध शराब कारोबार को नहीं रोक पा रही है। कोतवाली के पास कॉलोनी में अवैध शराब का निर्माण किया जाता है, कॉलोनी से शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। गुरुवार दोपहर कोतवाली पुलिस प्रभारी अनिल कुमार, आबकारी टीम के साथ कंजड़ कॉलोनी में छापा मारा तो भगदड़ मच गई। तलाशी के दौरान कई घरों में शराब भट्ठियां व शराब से भरी कट्टियां रखी हुई थी। यहां रखा लहन नष्ट कर दिया। यहां देशी शराब बनाने का उद्योग लगातार वढता जा रहा है पुलिस और आबकारी विभाग समय-समय पर अभियान चलाते रहते हैं पर जैसे ही अभियान ठंडा पड़ता है आज छापेमारी में कई लीटर लहन आदि बरामद हुई है कंजड़ कालोनी में छापेमारी की तो अबैध कच्ची शराब बनाने व कारोबारी अपने ठिकानों को छोड़कर भाग गए।
आबकारी विभाग के इसपेक्टर विमलेश यादव, अमित कुमार, तथा प्रभारी निरीक्षक ने संयुक्त रुप से अभियान चलाया परन्तु शराब बनाने वाले भी इतने शातिर हैं कि पुलिस पहुंचने से पहले ही इनको भनक लग जाती हैं
विशेष संवाददाता:- सुबोध पाठक