शैक्षिक भ्रमण छात्र छात्राओं के लिये सदैव उपयोगी


इटावा:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के विज्ञान लोकप्रिय करण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान शोध प्रयोगशाला का एक दिवसीय भ्रमण एवं विज्ञान अध्ययन कार्यक्रम का शुभारंभ आज जिलाधिकारी इटावा जे बी सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।


कार्यक्रम मे जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला विज्ञान क्लब इटावा के समन्वयक डॉ मुकेश यादव, बीएसए इटावा अजय कुमार, प्रधानाचार्य संघ के महामंत्री संजय शर्मा, भ्रमण कार्यक्रम प्रभारी डॉ उमेश यादव, जगदीश सिंह यादव, गुफरान अहमद, सुनीता कुशवाहा प्रधानाचार्य उदी जीजीआईसी, एसएस त्रिपाठी महेवा विज्ञान शिक्षकों में पूजा बाजपेई, स्मिता यादव, आरती सक्सेना, अवधेश यादव, प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।


इस भ्रमण कार्यक्रम में 60 छात्र छात्राओ ने राज्य क्षय रोग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र आगरा उ0प्र0, फतेहपुर सीकरी आगरा, घना पक्षी विहार आगरा का भ्रमण कराया गया जिसमें जनपद इटावा के विभिन्न विद्यालयों में एसडी इंटर कालेज, प्रह्लाद सिंह इंटर कालेज चौपला चित्रगुप्त इंटर कालेज जीजीआईसी, हिन्दू विद्यालय जसवंतनगर के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। सभी छात्र छात्राओं ने उत्साहित होकर कहा कि इस भ्रमण से हम सभी बेहद खुश है व ऐसे भ्रमण कार्यक्रम से हम सबका बहुत ज्ञान वर्धन होता है।


इटावा ब्यूरो:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी