सीडीओ-सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण


इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर में सीडीओ व सीएमओ ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्हें अस्पताल के मुख्य गेट पर सीढ़ियों के रखरखाव व दुरुस्ती व अधीक्षक कार्यालय को हाइटेक कराने के लिये केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. शुशील कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना में सीएमओ ने लाभार्थियों से आसपास में किसी तरह की असुविधाओं के बारे में जाना और तीमारदारों से भी अलग अलग बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके हालचाल पूछे, तो मरीजों से कहा यहा अस्पताल में गंदगी हो तो इसके बारे में यहा के अधिकारियों को अवगत कराये।


मंगलवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान सीडीओ राजा गणपति आर व सीएमओ नरेश सिंह तोमर ने सबसे पहले उपस्थिति औषधि एवं मरीज रजिस्टर चेक किया। स्टॉक रजिस्टर में दवा, इंजेक्शन व एक्सपायर दवाओं के बारे में फार्मासिस्ट से जानकारी ली। इसके बाद दोनों ने चिकित्सा कक्ष, औषधि कक्ष, एक्स-रे कक्ष, पुरूष व महिला वार्ड आदि का निरीक्षण किया। इस पर उन्हें सब चाक चौबंद मिला हालांकि अस्पताल के बाहर कुछ सफाई में कमी दिखने पर केंद्र के चिकित्साधिकारी को दिशा निर्देश में सीएमओ ने आदेश देते हुए कहा इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए साथ ही अस्पताल के अंदर बने शौचालयों का रूटीन के हिसाब से साफ सफाई होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही करे क्योंकि हर कर्मचारी की जिम्मेदारी है की वह अपने पद की गरिमा बनाए रखें और अपने काम को जिम्मेदारी से करें।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक