रायबरेली: पुलिस के आश्वासन पर खुली दुकाने


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):-  पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार लालगंज के सर्राफा व्यापारियों ने दुकाने तो बंद की लेकिन 11 बजते बजते दुकानों के शटर उठ गए। पुलिस ने हर बार की तरफ इस बार भी दो दिनों की मोहलत मांगी है। जिस पर व्यापारी मान गए हैं।


उल्लेखनीय है कि बीती 19 फरवरी को एक बदमाश आभूषण व्यापारी दिनेश गुप्ता की दुकान से लगभग 15 लाख कीमत के सोने के आभूषण उठा ले गया था। दिनदहाड़े घटी इस घटना का अब तक खुलाशा न होने से व्यापारियों में नाराजगी है।


रविवार के व्यापारियों ने प्रशिक्षु आईपीएस पलाश बंसल से मुलाकात कर मामले का खुलाशा करने व दो दिनो में घटना न खुलने पर बुधवार को बाजार बंदी करने की चेतावनी दी थी। इसी के तहत बुधवार के सुबह से बाजार बंद की गई लेकिन 10 बजे के लगभग पहुंचे व्यापारी नेताओं ने बताया कि पुलिस ने एक बार फिर से दो दिनों का समय मांगा है। 


व्यापारी नेताओं के यह बात कहने पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर खोल दिए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा, सर्राफा संघ अध्यक्ष रोहित सोनी, व्यापारी दिनेश गुप्ता आशीष वाजपेई, बिमलेश अग्निहोत्री, अप्पू शर्मा, शिवम गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, अशोक आदि मौजूद रहे।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई