रायबरेली: नवागन्तुक सीडीओं ने अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश, शासन की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देना मुख्य उद्देश्य


रायबरेली:- जनपद में नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर वर्ष 2016 के आईएएस अधिकारी अभिषेक गोयल ने कार्यभार ग्रहण कर अपना कार्य शुरू कर दिया है। नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल कोलकता के मूल निवासी है। चंदौली, मथुरा, गोरखपुर आदि जनपदों में वरिष्ठ अधिकारी के पदों पर कार्य कर चुके हैं। इससे पूर्व अभिषेक गोयल आईपीएस भी रह चुके है।


नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा बताया गया कि शासन की प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देकर जन-जन में सरकार की योजनाओं को पहुचाकर उनको लाभान्वित कराना एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के साथ ही आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन व तहसील दिवस में समस्याओं का निस्तारण आदि विकास कार्यो को उच्च प्राथमिकता से सम्पादित करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी ईमानदारी, लगन व टीम भावना के साथ कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। विकास भवन के कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ एक बैठक कर निर्देश दिये कि विकास कार्यो को समय रहते पूर्ण कर लें। यदि कोई किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो उसे संज्ञान में लाये। एडी सूचना प्रमोद कुमार ने नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी को शासन का कलेण्डर व शासन द्वारा प्रकाशित महत्वपूर्ण पुस्तके भी दी।


इस मौके पर पीडी, सीवीओ, बीएसए, डीएसटीओ, डीपीआरओ, एडी सूचना, डीसी मनरेगा आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।




रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपई