रायबरेली: ईपाश मशीने लेकर कोटेदारों ने किया धरना प्रदर्शन


रायबरेली:- लगातार तीसरे दिन भी कोटेदारों ने खाद्यान्न का वितरण नही किया। उन्होंने ईपाश मशीने लेकर सरकारी बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया। कोटेदारों ने बताया कि उनकी दुकान से सम्बद्ध राशनकार्डां का बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण करने के बाद भी खाद्यान्न की बिक्री पोर्टिबिलिटी में दिखाई दे रही है। जो खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है वह मशीन में फीड भंडार विकल्प में बिक्री वाले कालम में प्रदर्शित नही हो रहा है। कोटेदारों ने कहा कि यदि मशीन में बिक्री प्रदर्शित नही होगी तो वह खाद्यान्न उनके स्टाक में माना जाएगा और अगले माह उन्हें उतना खाद्यान्न कट कर मिलेगा। जिसके चलते उन्हें समस्या होगी। इसी बात से नाराज कोटेदारों ने गल्ला गोदाम के सामने ईपाश मशीने लेकर कड़ा प्रदर्शन किया। जानकारी मिलते ही आपूर्ति निरीक्षक मोबीनुद्दीन वहां पहुंचे और कोटेदारों से शिकायतों को लेकर ज्ञापन लिया और कोटेदारों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली संघ के तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह राठौर, संरक्षक प्रेम त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय समेत कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रवींण सिंह, रंजीत, कुलदीप, अनुज त्रिवेदी, इशरार बेग, राजनरायन तिवारी, शिवओम वाजपेई, अमित मौर्य, शिव प्रसाद माली, विजय बहादुर, पंकज सिंह, राजेश आदि मौजूद रहे।



रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई