रायबरेली: डीएम ने प्रा0वि0 व पूर्व प्रा0वि0 का किया निरीक्षण, एमडीएम ने भोजन को चख कर गुणवत्ता को परखा


रायबरेली:- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने विकास खण्ड जगतपुर के नवाबगंज व पूरे झाम सिंह के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ ही गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय समस्याओं को सुना तथा मौके पर निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने गांव के प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शौचालय आदि की भी प्रगति के बारे मे जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने विद्यालयों में बच्चों को दिये जाने वाले एमडीएम भोजन को खुद चख कर भोजन की गुणवत्ता को परखा तथा निर्देश दिये कि मीनू के अनुरूप भोजन को बनवाया जाये तथा रसोईया भोजन बनाने में साफ-सफाई तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रख कर बनाये। उन्होंने रसोई घर में सम्पूर्ण खाद्य सामग्री को देखा कर कहा कि जो भी सामग्री को खरीदा जाये व मानक के अनुरूप व गुणवत्ता युक्त हों। 


जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बच्चों के पठन-पाठन को भी सुव्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जगतपुर की एक सड़क को भी देखा तथा उसकी नाप के साथ ही सड़क की गुणवत्ता को भी परखा।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई