रायबरेली: चौदह दिन में तीसरी बार स्कूल के कमरे का टूटा ताला, चोर उठा ले गए खाद्यान्न व सामान


रायबरेली:-  चौदह दिन में तीसरी बार स्कूल का ताला टूटा और चोर सामान उठा ले गए तो पुलिस की ध्वस्त गश्त व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में चर्चा तेज हो गई। चोरियों की घटनाएं भले ही बहुत छोटी हों लेकिन लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। मामला प्राथमिक विद्यालय पूरे गुलाब मजरे सेमरपहा का है। जहां बीती 24 जनवारी व 30 जनवरी को चोरियां हो चुकी है। अब 6 फरवरी की रात भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने विद्यालय के दो कमरों की कुंडी तोड़कर वहां रखा चावल, आटा, तेल, दाल, धनिया, हल्दी, तराजू बांट, प्लास्टिक टंकी, सब्जी, बर्तन आदि सामान समेत एक बोरी दलिया भी गायब किया हैं। लगातार चोरी की हो रही घटनाओं से विद्यालय प्रशासन भी परेशान हो चुका है।चोर विद्यालय में नजरे जमाए हैं। जैसे ही खाद्यान्न आदि सामान स्कूल के कमरे में रखा जाता है चोर ताला तोड़कर सामान गायब कर देते हैं। हर बार मामले का शिकायती पत्र लालगंज पुलिस को दिया गया है लेकिन हर बार प्रार्थना पत्र लेकर प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत को लौटा दिया जाता है। एक बार भी मुकदमा दर्ज न करना चोरों के हौसले बढ़ा रहा है। चोरों के न पकड़े जाने से चोरियां बढ़ती जा रही हैं। पुलिस की लचर कार्यशैली से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अभी तो चोर स्कूल को निशाना बनाए हैं यदि शीघ्र इनको पकड़ा न गया तो ग्रामीणों के घरो में चोरियों की घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई