उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- अतिक्रमण है तो हटवाया क्यों नही गया। एक सप्ताह में अतिक्रमण हटवाओ। यह बात जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने दयालपुर गांव में निरीक्षण के दौरान कही। प्रधान अखिलेश वाजपेई के यह बताने पर कि गांव के तालाब व चकरोड़ पर सालों से अवैध अतिक्रमण है। कई बार शिकायत के बाद भी अतिक्रमण नही हटवाया गया इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटवाने के आदेश देते हुए कहा कि अतिक्रमण करने वाला यदि विरोध करे तो उसके विरूद्ध भूमाफिया की कार्रवाई करें। डीएम ने मेरूई स्थित गौशाला का निरीक्षण किया जहां मवेशियों के बीमार मिलने व चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर डाक्टर का वेतन रोंकने का आदेश दिया। डीएम ने मवेशियों के चारा आदि की व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली। डीएम ने गोविंदपुर वलौली स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। वहां ताला लटका देख मुख्य विकास अधिकारी को फोन कर शीघ्र गौशाला को शुरू कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम जीतलाल सैनी, तहसीलदार रिचा सिंह आदि मौजूद रहे।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई