जसवंतनगर के इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़,घण्टों चली गोलियां, 2 बदमाशों को लगी गोली वही अन्य 3 बदमाश गिरफ्तार
इटावा:- सुबह तड़के थाना क्षेत्र जसवंतनगर में अचानक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।एसएसपी इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में जसवंतनगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी वहां से एक संदिग्ध गाड़ी निकली,जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
मौके पर क्राइम ब्रांच भी पहुंच गई
पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जब उस संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी सवार 2 लोग फायरिंग करने लगे, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की जिसमे 2 बदमाशों को गोली लगी है वहीं तीन अन्य गिरफ्तार हुए हैं ।
कुल 5 बदमाशो को पकड़ने मे इटावा पुलिस ने सफलता हासिल की है
एसपी सिटी ने बताया कि इस बदमाश लुटेरे है जिन्होंने कुछ दिन पूर्व इटावा से मिर्ची का लोडर लूटा था।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के निकट नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा एवं थाना जसवंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के 05 सदस्यो को लूटा हुया लोडर एवं अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 05.02.2020 की रात्रि को थाना जसवंतनगर क्षेत्र में कुछ कार सवार बदमाशों द्वारा जनपद फिरोजाबाद की तरफ आ रहे मिर्ची से भरे लोडर को लूटने के संबंध में सूचना प्राप्त हुयी इसी सूचना के आधारर पर थाना पुलिस तथा एसओजी टीम इटावा एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना कें संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी एवं वादी लोडर चालक निजामुद्दीन की तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 46/2020 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमंर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना जसवंतनगर से दो टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमो द्वारा इलैक्ट्रोनिक/ मैनुअल साक्ष्यो को एकत्रित कर विभिन्न स्थानों पर ताबडतोड दबिश देकर लगातार कार्यवाही की जा रही थी । जिसमें आज दिनांक 07.02.2020 को थाना जसवंतनगर पुलिस एवं एसओजी इटावा द्वारा सराय भूपत पर संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चेंकिग की जा रही थी । इसी दौरान इटावा की तरफ से एक कार तेज गति से आती हुयी दिखाई दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक द्वारा पुलिस टाम को कट मारकर भागने लगेजिसका पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया तो अभियुक्तों द्वारा कार को कचौरा घाट रोड की तरफ तेजी से भगाने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गाडी का पीछा किया गया । इस दौरान अभियुक्तो की कार खंभे से टकरा जाने पर अभियुक्तों द्वारा गाडी छोडकर भागने का प्रयास किया गया तथा पुलिस से बचने के लिये अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की जिसमें 02 बदमाशो के गोली लगी एवं तीन बदमाशों को घेराबंदी करके पकड लिया गया एवं अभियुक्तो कें कब्जे से 04 अवैध तमंचा बरामद किये गये।
अभियुक्तो द्वारा पुलिस पूछताछ में दिनांक 05.02.2020 को थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत हुयी लूट की घटना के संबंध में कारित करना कबूल किया है । अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि लूटे गये लोडर जो कि मिर्ची से भरा था जिसको ले जा कर विधूना मंडी जनपद औरैया में रात्रि में ही करीब 26000 रुपये में बेच दिया था तथा वहॉ से लौटते समय पुजारी ढाबा के पास लोडर की एक पहिया खराब हो जाने के कारण रोड के किनारे छोड कर भाग आये थे जिसे भी पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया हैं तथा अभियुक्तों के कब्जे से लोडर चालक निजामुद्दीन एवं उसके साथियों के मोबाइल भी बरामद हुये है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सुरजीत यादव पुत्र रतन सिंह निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर इटावा (पुलिस मुठभेड में घायल)
2. अंकित यादव पुत्र लाल सिहं निवासी खाडे थाना ऊसराहार इटावा (पुलिस मुठभेड में घायल)
3. राहुल पुत्र रामवीर यादव निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर इटावा
4. अभिषेक पुत्र अखिलेश निवासी शाहजहॉपुर थाना जसवंतनगर इटावा
5. पंकज पुत्र मुकेश कुमार निवासी यशोदा नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा
अभियुक्तो के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 46/2020 धारा 392 भादवि थाना जसवंतनगर
2. मु0अ0स0 48/2020 धारा 147,148,149,307 (पुलिस मुठभेड) भादवि थाना जसवंतनगर
3. मु0अ0सं0 49/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर
4. मु0अ0सं0 50/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर
5. मु0अ0सं0 51/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर
6. मु0अ0सं0 52/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर
बरामदगी –
1. 12500 रु0 नगद
2. 01 लोडर (लूटा हुआ)
3. 04 तमंचा व पर्याप्त मात्रा मे जिन्दा कारतूस एवं खोखा कारतूस
4. 01 टाटा टिगोर कार ( घटना में प्रयुक्त)
5. 03 मोबाइल फोन ( वादी से लूटे हुये)
पुलिस टीम –
प्रथम टीम - श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम
द्वितीय – श्री अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर मय टीम
नोट- उक्त घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25000 रु0 इनाम से पुरुस्कृत किया गया।
ब्यूरो इटावा:- सुबोध कुमार पाठक