प्रमुख मार्गो पर सामुदायिक शौचालयों का कराये निर्माण: प्रमुख सचिव


अवैध खनन, भूमि माफियो तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर करे कड़ी कार्यवाही: आराधना शुक्ला


कानून एव शान्ति व्यवस्था आदि को रखे दुरूस्त व शासन की मंशा के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाये: प्रमुख सचिव


कार्यो में किसी भी प्रकार शिथिलता व लापरवाही नही होगी क्षम्य: आराधना


उत्तर प्रदेश(रायबरेली):- जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बचत भवन के सभागार में अधिकारियों की शासकीय कार्यो व विकास एवं निर्माण कार्यो समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिये कि यह समय विकास एवं निर्माण कार्यो के लिए अच्छा माना जाता है अतः निर्माण एवं विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करें। निर्माण एवं विकास कार्यो में गुणवत्ता एवं मानक से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द को निर्देश दिये कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखे के साथ ही अपराधों में प्रभारी तरीके से नियन्तरण के साथ ही अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें व शासन की मंशा के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक थानों में भ्रमण के माध्यम से वहां के कार्यो की समीक्षा करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0, थाना दिवस, तहसील दिवस के प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करे तथा निस्तारण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस सम्पूर्ण समाधान दिवस आदि जन सुनवाई सरकार की शीर्ष प्रथामिकताओं में से एक है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने अवैध खनन, भूमि माफिया आदि के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने गोवंश को गौशालयों में बेहतर तरीके से संरक्षण किया जाये। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजन आदि योजनाओं को अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि नगर पंचायत व नगर पालिका के माध्यम से प्रमुख मार्गो/रास्तों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराये ताकि आने-जाने वालों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके।


बैठक में प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल को निर्देश दिये कि सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर आमजन को जागरूक कर लाभ दिलाये। उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति अच्छी है इसे और बेहतर करने की जरूरत है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भी बैठक सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रमुख सचिव को दी तथा उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि शासन व प्रशासन की मंशा सके अनुरूप विकास व निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें।


इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय, उपजिलाधिकारी महराजगंज विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार शर्मा, डीएमओ तुलसीदास शर्मा, एडीएम राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण, सिचाई आदि सहित सीवीओ डा0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, नवागत बीएसए आनन्द प्रकाश शर्मा, पीडी प्रेमचन्द्र पटेल आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।



रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई