परीक्षा में नकल पर केंद्र व्यवस्थापक होंगे दोषी


बरेली:- नकलविहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को बिशप मंडल इंटर कॉलेज में डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। डीआईओएस ने स्पष्ट कहा कि सीसीटीवी की निगरानी में बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। किसी विद्यालय में यदि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग नहीं पाई गई तब भी संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई होगी। परीक्षा के लिए बरेली को आठ जोन में बांटा गया है। परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा शुरू होने के पहले से खत्म होने के बाद तक सीसीटीवी और वॉयस रिर्काडर चलते रहेंगे। इस बार 21 केंद्रों को संवेदनशील और पांच को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी सहयोग के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव