ओह ये संदिग्ध है, किया पुलिस के हवाले, हैरत में सभी 


उत्तर प्रदेश (रायबरेली):- जिला रायबरेली में लालगंज कस्बे के सर्राफा मंडी में अंगूठी बेचने आए एक व्यक्ति को संदिग्ध बताकर पुलिस के हवाले किया गया। गुरूवार को एक युवक कस्बे के सर्राफा मंडी स्थित रामप्रकाश की दुकान पर सोने की तीन अंगूठिया लेकर बेचने आया था। अंगूठियो में वजन का टैग लगा था। टैग में लिखी रायटिंग पडोस में दुकान करने वाले संदीप गुप्ता की देखकर युवक पर संदेह हुआ। जब उससे अंगूठियों को खरीदने की बाबत जानकारी मांगी गई तो वह न तो बिल दिखा सका न सही दुकान बचा तका। शंका होने पर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।इसी बीच जब कुछ मीडियाकर्मी वहां पहुंचे और मामले का वीडीयो बनाने लगे तो कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा ने एक मीडियाकर्मी का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए वीडियो बनाने से मना कर दिया। वह तीन अंगूठियां लेते हुए आरोपित युवक को पकड़कर कोतवाली ले गए। उनका कहना था कि वह मामले की जांच करेंगे।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई