नवीन मंडी स्थल के नीलामी चबूतरे पर अवैध रूप से जमे व्यापारियों को हटाया जायेगा


इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर में नवीन मंडी स्थल पर मंगलवार को नीलामी चबूतरे पर अवैध रूप से जमे व्यापारियों को हटाया जायगा और नीलामी चबूतरों को किसानों की उपज रख कर नीलामी बोली लगाने के प्रयोग में लाया जाएगा।


यह जानकारी देते हुए प्रभारी मंडी सचिव रविन्द्र सिंह ने बताया कि मंडी सभापति व एस डी एम ज्योत्स्ना बंधु के निर्देश पर ये कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा मंडी से अवैध निर्माण हटाया जाएगा।इस कार्यवाही को लेकर मुनादी कर दी गयी है और समाचार पत्र में सार्वजनिक प्रकाशन कर दिया गया है। किराये की दुकानों को किराए पर दूकान उठाने वाले व्यापारियों का दूकान आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि जिन व्यापारियों के पास दूकान नहीं है और वे दूकान चाहते हैं वे अपने लेटर पैड पर दूकान के लिए आवेदन करें।काफी समय से लाइसेंस रिन्यूअल न कराने वाले लोगों के दूकान आवंटन निरस्त किये जाने की कार्यवाही होगी।




इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक