मुज़फ्फरनगर: नवागंतुक आईजी ने CAA व NRC के संबंध में धर्म गुरुओं के साथ कि बैठक


उत्तर प्रदेश (मुज़फ्फरनगर):- पुलिस लाइन स्तिथ सभागर कक्ष में शाशन द्वारा भेजी गई आईजी लक्ष्मी सिंह ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव की मौजूदगी में हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य व धर्म गुरुओं के साथ अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, इस बैठक के दौरान जिला प्रशाशन के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक के दौरान एनआरसी व सीएए के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और दोनों ही समुदाय के लोगो से अपील की गई कि वे अपने आया पास शांति का माहौल बनाए रखे, अगर कोई भी व्यक्ति माहौल को खराब करने की कोशिश करता है तो जिला प्रशाशन उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करेगा। वही इस सद्भावना बैठक के दौरान दोनों ही समुदाय के लोगो ने जिला प्रशाशन का पूरी तरह से साथ देने की बात कही। वही इस बैठक के दौरान शाशन द्वारा भेजी गई आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मुज़फ्फरनगर में शांति व्यवस्था पूरी तरह ठीक है, सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, पूरे जिले को सैक्टर जॉन में बाटा गया है, हम लोगो के द्वारा खुद फील्ड में निकलकर जगह जगह चैकिंग की जा रही है व लोगो से शांति की अपील की जा रही है। ओर सबसे खास बात हमारे द्वारा शोशल मीडिया पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है अगर कोई भी व्यक्ति शोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ भाषण देता है तो उसके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार