मेरठ: परीक्षा देकर लौट रही दसवीं की छात्रा से गैंगरेप का प्रयास


उत्तर प्रदेश(मेरठ):- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले महिला सुरक्षा की बात की थी और जिसके लिए पुलिस को सख्त आदेश दिए थे कि महिला से जुड़े अपराधों पर लगाम कसी जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश के हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन भी किया गया, लेकिन मेरठ में एंटी रोमियो स्क्वायड की पोल उस वक्त खुल गई जब कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही दसवीं की छात्रा को मनचलों ने एक के खेत में खींच कर गैंगरेप की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे जिससे आरोपी छात्रा को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए। बदहवास हालत में डरी सहमी छात्रा जब घर पहुंची तो अपने परिजनों को सारी घटना से अवगत कराया। जिसके बाद छात्रा के पिता उसे एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।


यह स्कूल की यूनिफार्म में खड़ी कंपकंपाती हुई छात्रा मुण्डाली थाना इलाके के बढ़ला कैथवाड़ी गांव है जो पड़ोस के गांव स्थित एक कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा है। छात्रा के मुताबिक उसी के गांव के दो मनचले शेखर और हरिओम उससे काफ़ी दिनों छेड़छाड़ करते हैं। आज हद तो तब हो गई जब छात्रा कॉलेज से परीक्षा देकर वापस लौट रही थी तो रास्ते मे गांव के मंदिर के पास पहले से ही मौजूद शेखर और हरिओम ने उसे जबरदस्ती ईंख के खेत मे खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। काफ़ी मिन्नतें करने के बाद भी जब वो हैवान नही माने तो छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। छात्रा की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर वहाँ पहुंचे तो दोनों आरोपी वहाँ से नौ दो ग्यारह हो गए लेकिन जाते जाते छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे गए।


बदहवास हालत में डरी सहमी छात्रा जब अपने घर पहुँची तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिससे परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और छात्रा के पिता उसे लेकर सीधे एसएसपी ऑफिस पहुँचे और इंसाफ़ की गुहार लगाई।


फिलहाल एएसपी रामानन्द कुशवाह ने एसओ मुण्डाली को तुरन्त मामले की जाँच कर कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं। 


लेकिन सवाल है कि आखिर महिला की सुरक्षा के लिए बनाई गई एंटी रोमियो स्क्वायड कहाँ है। क्यों आज भी बेखौफ मनचले खुलेआम महिलाओं की इज्ज़त को नोंचने का काम कर रहे हैं।





मेरठ ब्यूरो:- मुकेश ठाकुर