कुलपति प्रो0 राजकुमार द्वारा लिखित ‘‘व्यायाम एक आयाम‘‘ पुस्तक का विमोचन 22 फरवरी को


उत्तर प्रदेश(इटावा):- सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति एवं जाने-माने न्यूरो सर्जन प्रो0 डा0 राजकुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘व्यायाम एक आयाम‘‘ का विमोचन विश्वविद्यालय के आडिटारियम में मुख्य अतिथि एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 संजय पासवान द्वारा 22 फरवरी को सुबह 11 बजे किया जायेगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने यह भी बताया कि पुस्तक ‘‘व्यायाम एक आयाम‘‘ के विमोचन अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बर, चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टूडेन्टस को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 संजय पासवान द्वारा संबोधित भी किया जायेगा।


विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जाने-माने न्यूरो सर्जन प्रो0 (डा0) राजकुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुस्तक में विभिन्न बीमारियों में सही तरीके से किये जाने वाले व्यायाम को सरल भाषा में बताने के साथ ही यह भी बताने का प्रयास किया गया है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति में सामान्य एवं गंभीर बीमारियों जिसमें मानसिक तनाव, घुटनों, पीठ, कमर में दर्द, कैंसर, डायबटिज तथा ब्लडप्रेशर आदि जैसे कई रोगों से बचाव में व्यायाम कैसे असरकारक हो सकता है।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक