मध्यप्रदेश(छतरपुर):- मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के नाम पर तथाकथित अधिकारियों द्वारा वसूली की जा रहा हैl छतरपुर जिले में पर्यटन नगरी खजुराहो के एक ठेकेदार सरफराज अहमद ने लिखित बताया कि आज खजूराहो नृत्य समाहरोह के दौरान मंत्री को उक्त संबंध में सोपेंगे आवेदन खजुराहो में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले खजुराहो नृत्य समारोह में वर्ष 2018 में वर्तमान कार्यक्रम के प्रभारी आदेश धूलिया के मौखिक आदेश अनुसार प्रार्थी द्वारा खजुराहो नृत्य समारोह कार्यक्रम परिसर में सिविल वर्क की जिसकी कुल लागत ₹216027 एवं समारोह में आए हुए चित्र कारपेंटर होनर कलाकार तथा समारोह का समस्त स्टाफ कुल 350 लोगों का तीन टाइम 7 दिन का भोजन व्यवस्था ऋषि कुल लागत ₹612500 दोनों कार्य में कुल भुगतान ₹828527 का भुगतान लंबित है जिसके बिल प्रार्थी द्वारा भोपाल कार्यालय में दो बार जमा किए जा चुके हैं परंतु कार्यक्रम अधिकारी आदेश सूर्य द्वारा सिर्फ भुगतान का आश्वासन देते रहे परंतु आज तक प्राप्ति का भुगतान नहीं किया गया खजुराहो नृत्य समारोह के वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी आदेश धूलिया ने मुझे वर्ष 2018 में सिविल वर्क और भोजन व्यवस्था का ठेका देने हेतु कार्यक्रम के 12 दिन पूर्व कमीशन एवं हिस्सेदारी की राशि ₹200000 में चली गई जिसे मैंने आदेश धूरिय के कहे अनुसार इनके पुत्र अभिनव धुरिया के बैंक खाता क्रमांक 203918612 दिनांक 7 फरवरी 2018 को ₹25000 जमा करवाएं एवं शेष राशि ₹125000 दिनांक 20 2018 को आदेश धुरिया ने मुझे प्रार्थी से लिए जिसे गवाह भी मौजूद है इसी प्रकार कार्यक्रम के वर्तमान निदेशक पीके झा ने मुझे प्रार्थी से कमीशन एवं जल भुगतान करने संबंध में एक गोल्ड डायमंड रिंग ब्लू डायमंड लिए थे जिसे कुल कीमत ₹115000 होती है जिसकी समस्त घटनाक्रम की मोबाइल रिकॉर्डिंग प्राची के पास उपलब्ध है l
छतरपुर ब्यूरो:- पंकज पाराशर