मध्यप्रदेश(दतिया):- कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने देश भर में ख्याति प्राप्त तांत्रिक देवी शक्तिपीठ मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे। कंप्यूटर बाबा ने देवी पीतांबरा सहित देवी धूमावती एवं प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव का पूजन किया। मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस कमलनाथ सरकार की नई रेत नीति के अनुरूप रेत का खनन करने की बात कही। कंप्यूटर बाबा ने भारतीय जनता पार्टी की पुरानी सरकार की जमकर आलोचना की उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह 15 साल का कचरा उठा रहे हैं थोड़ा समय लगेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विवाद को सुलझा ते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक साथ बताया। उन्होंने कहा तीनो एक है कोई विवाद नहीं कांग्रेस की सरकार पूरे 10 साल चलेगी। कंप्यूटर बाबा ने रेत का काला काला कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने की बात कही। कंप्यूटर बाबा ने मीडिया कर्मियों को अपना पर्सनल नंबर भी दिया कि अगर कहीं भी रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तो मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानकारी दे सकते हैं।
दतिया ब्यूरो:- राजेंद्र पटवा