कार्यकर्ता का चालान कटने पर आमने-सामने आई खादी और खाकी


उत्तर प्रदेश(इटावा):- सत्ता का नशा जब सर चढ़ कर बोलता है तो उसके नशे के आगे हर कोई बेसुध नजर आता है शाम के वक्त नुमाइश चौराहे पर दो नशे आपस मे टकरा रहे थे एक था सत्ता का नशा दूसरा था वर्दी का नशा,नुमाईश चौराहे पर पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल का सिविल लाइन पुलिस द्वारा हैलमेट ना होने के कारण चालान काट दिया,कार्यकर्ता विकास कुमार अपने सत्ताधीश नेताओ से बात करने की पुलिस को दुहाई देता रहा लेकिन वर्दी ना ना करते हुये रंगीन कागज पर कलम चलाती रही,विकास ने यह बात जब सत्ता के जिलाअध्यक्ष अजय धाकरे को बतायी को धाकरे साहब आगबबूला हो गये ओर आनन फानन में जिले की अपनी समस्त टीम के साथ नुमाइश चौराहे पर पुलिसिया दमन के विरूद्ध इखट्टा हो गये, सदर विधायक सरिता भदौरिया भी अपने काफिले के साथ नुमाइश चौराहे पर पहुँच गयी,खादी और खाकी के जमघट से चौराहे पर भी रंगीनी छा गयी,और पुलिस को संविधान में लिखे ईमानदारी का पाठ सिखाने लगे,लेकिन बाबा का आशीर्वाद पाई पुलिस भी इन सत्ताधीश नेताओ के आगे कहाँ झुकने वाली,20 मिनट तक नुमाइश चौराहे पर ऐसा जमघट लगा कि अभी भी प्रदर्शनी चल रही हो,सिविल लाइन थानाअध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता अपने लावो लश्कर के साथ अपने गुस्साये जनप्रतिनिधियों को समझाते रहे कि अब तो चालान कट गया है पहले पता होता कि आपका कार्यकर्ता है तो कतई चालान नही काटते,जिलाध्यक्ष आगबबूला थे कि हमारी सत्ता की पुलिस लुटेरी बन गयी है हमारी ही नही सुनती।।कुछ कार्यकर्ता बोले जब कार्यकर्ताओ को पुलिस लूटने से बाज नही आ रही तो आम आदमी का क्या हश्र हो रहा है।बिना किसी पुलिस पर कार्यवाही की सिफारिश किये बिना ही सदर विधायक,जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री को बैरंग वापस लौटना पड़ा।


इटावा रिपोर्टर:- अरशद जमाल