कांग्रेसी नेता ने अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा लगवाने को लेकर दिया ये बयान, राजनैतिक घरानो में हलचल


मध्य प्रदेश(भिंड):- भिंड जिले से गोहद विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा लगवाने को लेकर बयान दिया इससे भिंड ही नहीं मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल कांग्रेस में हो सकती है बेचैनी तो वही भाजपा कांग्रेस विधायक के बयान से गदगद।



भिंड जिले के गोहद विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रणवीर जाटव ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा गोहद में लगवाने का ऐलान किया तो इस पर भिंड के साथ-साथ मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। और इस वयान को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एक कांग्रेसी विधायक ने भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा लगाने को लेकर जो बयान दिया है इस ब्यान को लेकर श्री जाटव का संकेत कहीं और तो नहीं जाता है। तो इस पर गोहद विधायक रणवीर जाटव ने कहा है कि इस बयान को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए ना ही यह भाजपा या कांग्रेश की बात है श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का गोहद से नाता है, उनकी शिक्षा गोहद में हुई थी और मेरे पसंदीदा नेता है इसलिए मैंने उनकी यह मूर्ति लगवाने का फैसला लिया है इसे राजनीति से न जोड़ा जाए। लेकिन उनका यह बयान कांग्रेस के लिए चिंता बन सकता है हाल ही में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेश के दिए हुए  वचनों को पूरा नहीं किया जाता है तो वह सड़कों पर उतरेंगे उनका भी यह बयान हाल ही में आया था और इसके बाद गोहद विधायक रणवीर जाटव ने अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा लगाने का ऐलान कर दिया है तो इससे कहीं ना कहीं कांग्रेस में बेचैनी बढ़ती हुई दिख सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा इससे फूली नहीं समा रही है।


अब भिंड के कांग्रेस विधायक श्री रणवीर जाटव के बयान से कांग्रेस और भाजपा में क्या हलचल होती है यह देखने वाली बात होगी।


भिंड रिपोर्टर:- प्रदीप राजावत