जीवन के लिए शुद्ध पेयजल जरूरी: एसडीएम


इटावा:- जसवंतनगर, जल का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। शुद्ध हवा व पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में किया गया प्रयास निश्चित ही सराहनीय है। ब्लाक क्षेत्र पंचायत धरवार में वन विलेज वन आरओ योजनांतर्गत आरओ प्लांट के शुभारंभ समारोह में उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु ने यह बातें कहीं।


उन्होंने कहा कि कई वर्षों से अवर्षण के कारण परिक्षेत्र ही नहीं संपूर्ण देश में भू-गर्भ जल स्तर निरंतर नीचे खिसकता जा रहा है। नागरिकों को  पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में शासन द्वारा निरंतर कवायद की जाती रही। एसडीएम ने कहा कि प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। तहसीलदार रामानुज ने कहा कि धरवार में स्वतः रोजगार उपायुक्त द्वारा आरओ प्लांट से स्थापित किया गया है। पादरी बाबा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालन होगा। ग्रामीण इस आरओ प्लांट का लाभ ले। ग्राम विकास अधिकारी गुरु प्रसाद यादव व ग्राम प्रधान उर्मिला देवी पति प्रतिनिधि पान सिंह ने कहा कि शासन के सहयोग से आरओ प्लांट लग जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। फीता काटकर व नारियल तोड़कर एसडीएम ने आरओ प्लांट का शुभारंभ किया गया। ग्राम प्रधान व दीपेंद्र सिंह तोमर, अमित तिवारी, रेनू आदि द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने आरओ प्लांट लग जाने से नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक