जलभराव की समस्या हुई विकराल, घरो मे घुसा गंदा पानी, संक्रामक का खतरा बढा, प्रशासन मौन, देखे तस्वीरें


इटावा:- जसवंतनगर  क्षेत्र के ग्राम नगला धोवी में  टूटी गालियां,नालियां व चौपट सफाई व्यवस्था के कारण मुख्य रास्तों पर जलभराव है। इसके चलते ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। साथ ही गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर है। घोर समस्याओं के बीच रहने वालों की कोई सुनने वाला नहीं है। प्रशासनिक अफसर हों या ग्राम प्रधान, किसी ने भी समस्या के समाधान की कोशिश नहीं की।      


ग्रामीणों के अनुसार सफाई कर्मी अक्सर नदारद रहता है। जर्जर सड़क व जलभराव यहां की सबसे बड़ी समस्या है। इससे लोगों व स्कूल आने-जाने वाले बच्चों का निकलना दूभर हो रहा है। ऐसे हालत में बड़े तो किसी तरह निकल जाते हैं मगर बच्चे अक्सर फंस जाते हैं।उनको गंदे पानी में होकर निकलना पड़ता है।  सड़कों पर जलभराव व कीचड़ भरी रहती है। शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है। गांव की गलियों जलभराव के चलते सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है। गांव के दलबीर सिंह का कहना है कि लगभग 1 वर्ष से बनी हुई है गांव का पानी निकलने के लिए जगह नही है पास में ही खेत पडते है जहां खाली खेत रहने पर पानी चला जाता था लेकिन खेतों में फसल होने के दौरान लोग पानी बंद कर देते है जिससे यह जलभराब हो रहा है।



फोटो ग्राम रामप्रसाद ने बताया कि जहां सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है वहीं उनके गांव की टूटी गालियां व नालियां के साथ सफाई कर्मी द्वारा सफाई न करने से सरकार की योजना को पलीता लगता नजर आ रहा हैं।


फोटो ग्राम नगला धोबी सन्तोष कुमार  का कहना है कि गांव की गलियो में पानी भरा हुआ है इसके चलते घर से निकला भी दूभर हो गया है बच्चे स्कूल नही जा रहे है यह समस्या काफी समय से बनी हुई है मगर ग्राम प्रधान भी इस भीषण समस्या को अनदेखा कर रहे है।


फोटो ग्राम नगला धोवी के अँगूर सिंह का कहना है कि इस समस्या को लगभग 1 वर्ष हो गये है गांव में पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नही है जो पानी निकास के लिए जगह बनाई थी दवंगो द्वारा उसको भी बंद कर दिया गया है।



गांव के कई हैन्डपंम्प की बोरिगो मे गंदा पानी चला गया ग्रामीण गंदा पानी पीने के लिये विवश है उक्त गाँव के तालाब से सिरसा नदी के लिये एक नाला वना हुआ था जिसे वहाँ के रहने वाले बाशिन्दों ने नाले को ट्रैक्टरों से जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है जिससे उक्त तालाब का पानी सिरसा नदी में नहीं जा पा रहा है वहाँ के रहने दबंग किस्म के लोगों से किसी की कहने की कोई जहमत नहीं उठा पाते हैं और नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं अँगूर सिंह के घर में पानी घुस गया है, कि गांव में बडी समस्या है इसके समाधान के लिए के लिये गांव का पानी निकलने के लिए पास की सिरसा नदी में ही पानी जाता था मगर बीच में खेतो के मालिकों बनी हुई नाली को तोड़कर खेतों में मिला लिया है जिससे यह समस्या बनी हुई है।


विशेष संवाददाता:- सुबोध पाठक