इटावा: ज़िला अधिकारी ने किया राज्य स्तरीय परीक्षा के मूल्यांकन कक्ष का निरीक्षण


उत्तर प्रदेश(इटावा):- सैफ़ई (इटावा) ज़िलाधिकारी इटावा जेबी सिंह ने सैफ़ई अभिनव विधालय में हाल में ही सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय लर्निंग आउटकम परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मियों को निष्पक्षता व ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया।


डायट इटावा के बीटीसी प्रशिक्षुओं द्वारा सैफई के अभिनव विद्यालय में कॉपी का मूल्यांकन कार्य चल रहा है इसे देखने ज़िलाधिकारी इटावा जेबी सिंह पहुँचे और निर्देश दिया क़ि कार्य को निष्पक्ष तरीक़े से किया जाए।


लर्निंग आउट कम का विषयवार उपलब्धि स्तर ज्ञात करने हेतु राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन 19 फ़रवरी को किया गया था जिसमें कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया था। 100 अंको के प्रश्नपत्र में 40 प्रश्न थे सभी प्रश्न ओवजेक्टिव थे काँपी के मूल्यांकन के आधार पर स्कूलों की ग्रेडिंग मिलेगी।


इस मौके पर अजय पाल सिंह, पूनम गौतम, राम जन्म सिंह, जे पी यादव, शेखर यादव, अनुराधा तोमर, कुलदीप यादव, दुर्गेश कुमार, यदुवीर सिंह,  प्रदीप यादव ज़िला उपाध्यक्ष, सतपाल सिंह मौजूद रहे।




इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक