इटावा: विधुत विभाग में अव्यवस्था को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम कुरसेना मे आये दिन ट्रन्सफार्मर के फुकने से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है बच्चे पढाई के लिए परेशान है बही किसानो के खेतो मे पानी की भराई नही हो पा रही है इस सम्बंध मे किसान यूनियन के पदाधिकारी एसडीओ जसवंतनगर को एक ज्ञापन दिया है। 


विवरण के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष अशोक यादव, जिलाध्यक्ष इटावा रामप्रकाश यादव जिलाध्यक्ष मैनपुरी हरीसिंह के नेतृत्व मे एक दर्जन से ज्यादा किसान व ग्रामीण बिजली विभाग पहुॅचे और उन्होने बताया कि ग्राम में रखा ट्रान्सफर्मार आये दिन फुकता है इसका कारण गांव में जो बिजली के तार लगे हुये है वह ढीले और नीचे है जो आपस में टकराते रहते है जिसके चलते आये दिन फाल्ट होते है जिसके कारण विद्युत सप्लाई बाधित रहती है बच्चो की बोर्ड परीक्षा नजदीक है जिससे चलते पढाई नही हो पा रही है गावं के सज्जाक अली, रामशरन, विमल कुमार, यतीन्द्र कुमार, स्वधीशक कुमार, हरी सिंह कुशवाह, गंभीर सिंह, बिनोद कुमार, राधे श्याम, भूरे सिंह, सत्यबीर सिंह, सर्वेश कुमार, महादीपक, आदि लोगो ने मांग की है कि पुराने बिजली के तारो को बदला जाये तथा जगह जगह वांस की फंटिटयो को बीच मे बांधा जाये जिससे की तार आपस में न टकराये तथा शीघ्र से शीघ्र ट्रान्सफार्मर बदला जाये अन्यथा भारतीय किसान यूनियन के हजारो कार्यकर्ता फीडर का घेराब करेगे तथा धरना प्रदर्शन करो या मरो का नारा देकर शासन को अवगत करायेगे इसकी सारी जिम्मेदारी जसवंतनगर विद्युत प्रशासन की होगी।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक