उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम सिरहौल में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बधु ने जसवंतनगर में बन रहे मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन तथा फावडा से उसकी नीव रखी इस अवसर पर उन्होने कहा कि यह मिनी स्टेडियम में तीन महीनो में बनकर तैयार हो जायेगा। यहा ब्लाक स्तर पर पहला मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है।
उन्होने कहा कि प्रायः स्टेडियम शहरो मे होते है परन्तु मुख्य विकास अधिकारी के विशेष प्रयास से इस स्टेडियम की यहां नीव रखी गई है इस स्टेडियम में सभी प्रकार के खेलो के लिए कोर्ट बनाये जायेगे ग्रामीण लोग इसका भरपूर फायदा उठाये तथा इसको बनवाने के लिए जो भी सहयोग हो वह जरूर करे। ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर अनुज मोंटी यादव ने कहा कि यह गांव वहुत भाग्यशाली जहां अधिकारियो ने पूरे ब्लाक मे इसका चयन किया है गांव के लोग इसे बनवाने में सहयोग करे उन्ही के बच्चे इस स्टेडियम में खेलेगें कूदेगें तय सीमा में ही इसका काम पूरा हो जायेगा । ग्राम पंचायत सचिव बसुंधरा शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि मिनी स्टेडियम 5 बीद्या 4 डेसिमल जगह मे बनाया जायेगा इसकी कुल लागत 45 लाख रूपये होगी यह तीन महीने मे बनकर तैयार हो जायेगा कार्यक्रम से पूर्व गांव में हवन पूजन किया गया इस दौरान तहसीलदार रामानुज, बीडीओ कनक राम, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधानपति तारा सिंह, एडीओ बिमल तिवारी, धुर्वेश तोमर, ठाकुर जोगेन्द्र सिंह जूदेव, सुरेश सिंह, सुरेन्द्र तोमर, संदीप तोमर, आदि लोग मौजूद रहे।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक