उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है। पूरे तहसील क्षेत्र में जेसीबी व ट्रैक्टर लगा कर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशो की धज्जियां उड़ा रहे है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है।
शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रुप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दी गई है। इसके बाद भी जसवंतनगर तहसील क्षेत्र में पुलिस व तहसील प्रशासन की अनदेखी व मिली भगत के चलते ग्राम फतेहपुरा, धनुआ, नगला अर्जुन, नगला भगत, जसोहंन, जगसोरा, मलाजनी, तुलाराम पुर, जौंनई आदि जगहों पर मिट्टी खनन का कार्य बे रोक-टोक चल रहा है। खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से ट्रैक्टर-ट्राली पर मिट्टी लाद कर क्रय विक्रय कर रहे है। क्षेत्र के कई लोगों ने इस बाबत तहसील व पुलिस प्रशासन से शिकायत भी किया, लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है। थाना क्षेत्रों में मिट्टी व्यापारियों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन का व्यापार जोरों पर है वहीं क्षेत्रीय जरूरतमंदों को अच्छे दामों पर बेच कर ट्राली द्वारा निर्धारित जगह पर मिट्टी भरकर ले जाते हैं और किसानों से 500 से 600 तक प्रति ट्राली पैसा ऐंठने का काम करते हैं शासन के मानक के अनुरूप तीन फुट तक ही खुदाई की जा सकती है लेकिन नियमों को ताक पर रखकर 8 से10 फुट तक खुदाई करते हैं इतना ही नहीं अवैध रूप से खनन के बाद लदी मिट्टियां लेकर सड़क पर दौड़ने वाले ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर हादसे भी होते है। इसके बाद भी इन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर तहसीलदार रामानुज का कहना है कि अब तक कहीं से अवैध खनन की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक