इटावा:- जसवंतनगरः थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कैस्त में लगभग ढेड वर्ष पूर्व हुई दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को जेल भेज दिया जबकि इस मामले मे बादी द्वारा 7 आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
विवरण के अनुसार बादी लाल सिंह निवासी ठाकुरपुरा थाना भर्थना ने अपनी बेटी मिथलेस कुमारी की दहेज हत्या का मामला 498ए ,304 बी, तथा 3/4 डीपीएक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था यह घटना 19 दिसम्वर 2018 को हुई थी इस मामले मे पुलिस ने पति सौरभ पुत्र रामबीर सिंह , ससुर, रामबीर पुत्र भजनलाल,, तथा सांस चंदा देवी पत्नीरामबीर , सिंह को गिरफतार कर जेल भेज दिया क्षेत्राधिकारी उत्तम चन्द्र ने बताया कि जांच की जा रही है जल्द हीशेष आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक