इटावा: एस पी सिटी डॉ रामयश ने बीट अधिकारियों संग की बैठक


इटावा:- थाना जसवंतनगर के मीटिंग हॉल में बीट अधिकारियो की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें एसपी सिटी रामयश ने कहा किबीट अधिकारी अपने क्षेत्रो मे ईमानदारी के साथ काम करे तथा बीट पुस्तिका का परीक्षा की तरह तैयार करे कोई भी अधिकारी कभी भी यहां आकर आपसे जानकारी ले सकता है।


उन्होने आगे कहा कि बीट अधिकारियो के क्षेत्र में शराब जुआ सटटा तथा किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी उनहे अवश्य होनी चाहिए सभ्रात तथा गणमान्य लोगो से सम्बंध बनाके रखे जिससे उन्हे सही सूचनाए प्राप्त हो तथा कोई गोपनीय जानकारी हो तो उसकी जानकारी उच्च अधिकारियो को दी तथा सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखे उन्होने कहा कि बीट पुस्तिका को अच्छी तरह पढे तथा उसमे दिये गये विवरण को सही तरीके से एन्ट्री करे तथा स्पष्ट लिखे उन्होने कहा कि किसी भी बीट अधिकारी का ट्रान्सर्फर होने पर बीट पुस्तिका दूसरे अधिकारियो को सौप दी जायेगी सप्ताह में दिन में कम सें कम दो बार अपने क्षेत्रो मे देखे तथा वहां से सूचनाए एकत्रित करे उन्होने आगे कहा कि अपने बीट क्षेत्र में अपराधियो को विवरण आवश्य रखे अपराध रजिस्टर देखकर तथा शराब के अडडे कौन कर रहा है भूमि विवाद के सम्बंधित मामलो को देखे घुम्म्तू लोहापीटी के लोग जो समय समय पर ढेरा डाल लेते है उनकी भी जानकारी आवश्य होनी चाहिए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रत्येक बीट अधिकारी को एक मोटर साइकिल , पिस्टल, बारलेंस सेट , सीटी, आदि उन्हे प्रदान की गई है जिससे अपने अपने क्षेत्रो में जाए उन्होने कहा कि कुल 20 बीट अधिकारियो को यह सुविधा दी गई है इस दौरान क्षेत्राधिकारी उत्तम चन्द्र भी मौजूद रहे।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक