इटावा: छापेमारी के दौरान तीन लैपटॉप और अन्य सन्दिग्ध प्रमाणपत्रों साथ संधिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया


इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर नगर में संचालित जनसेवा केंद्रों में फर्जी तरीके से बनाए जा रहे प्रमाण पत्रों की शिकायतों के बाद डीएम के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु व तहसीलदार रामानुज ने टीम बनाकर नगर के कई जनसेवा, जनवाणी लोकवाणी केंद्रों पर जोरदार छापेमारी की। इस दौरान सन्दिग्ध प्रमाणपत्रों के अलावा निर्धारित स्थानों पर केंद्र नहीं पाए गए। लाइसेंस निरस्तीकरण करने को पत्र लिखे।


नगर क्षेत्र में फर्जी तरीके से बनाए जा रहे पेनकार्ड, मूलनिवास, वोटर कार्ड और अधार कार्ड की सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अबैध तरीके से निर्गत किये प्रमाणपत्रों समेत लैपटॉप व अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी की सूचना पर जनसेवा केंद्र संचालकों में हड़कम्प मच गया। 


कई जनसेवा केंद्र संचालक अपने केंद्र बन्द कर भाग गए। गुरुकृपा जनसेवा केंद्र नगला चतुरी तहसील सैफ़ई के नाम से जसवंतनगर मॉडर्न तहसील में अबैध रूप से राहुल फ़ोटो स्टेट जनसेवा केंद्र के नाम से चलाया जा रहा था। इसी तरह लक्ष्य जनसेवा केंद्र ग्राम भैसान को नगर में छिमारा मार्ग स्थित मकान में नीरज यादव द्वारा अबैध संचालित था। इसी क्रम में शशी जनसेवा केंद्र बसरेहर को कैस्त में रंजीत कुमार अबैध रूप से संचालित था। ग्राम कुरुसेना का कैस्त में अंकित पुत्र राजवीर राधा स्वामी कम्प्यूटर्स के नाम से अबैध संचालित किये था। नितिन जनसेवा बाउथ को धरवार में और पंकज कुमार पुत्र इंद्रवीर जुगौरा को पालिका बाजार में अबैध संचालन किया जा रहे थे। इन के लाइसेंस निरस्तीकरण की करवाई अमल में लाये जाने और राठौर जनसेवा केंद्र कोठी कैस्त प्रभारी कुसुम कुमारी पत्नी सुनील कुमार निवासी रामलीला तिराहे के खिलाफ एक आवेदन क्रमांक व एक प्रमाण पत्र से दो अलग अलग पटे से प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। छापेमारी टीम ने लैपटॉप व अन्य सन्दिग्ध सामिग्री जब्त कर ली है।


उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु ने बताया कि लंबे समय से फर्जी प्रमाणपत्र बनाने की शिकायत मिल रही थी जिसके बात ये छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि लोग फर्जी वोटर कार्ड, खसरा खतौनी, आधार कार्ड बना कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेते रहते है इसकी बजह से जांच के दौरान असली व्यक्ति को ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। और कई सरकारी योजनाओं का लाभ असली पात्रों की जगह दलाल और उनके साथ मिले लोग उठा लेते है। क्षेत्र में इस तरह का कोई गैर कानूनी काम बर्दास्त नही किया जाएगा। और ऐसे काम करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार सहित नायब अवनीश चौधरी, नगरीय लेखपाल मो.जहीर खान, शमशेर, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक