इटावा: ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठकों की तिथियां हुई निर्धारित


इटावा:- जिला इटावा में बाल संरक्षण सशक्त बनाने हेतु समस्त विकासखण्डों में गठित ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठकों की तिथियां हुई निर्धारित।


किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 नियमावली 2016 के अन्तर्गत बाल संरक्षण के तंत्र को मजबूत बनाने हेतु जनपद इटावा में गठित विकासखण्ड स्तर पर ब्लाॅक बाल संरक्षण समितियों की बैठकों को जिला बाल संरक्षण अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार सिंह द्वारा क्रमशः विकासखण्ड बढ़पुरा दिनांक 12.02.2020, चकरनगर दिनांक 14.02.2020, जसवन्तनगर दिनांक 15.02.2020, ताखा दिनांक 17.02.2020, भरथना दिनांक 19.02.2020, बसेरहर दिनांक 24.02.2020, महेवा दिनांक 26.02.2020 एवं सैफई दिनांक 28.02.2020 को आहूत कराये जाने हेतु निर्धारित किया गया। उक्त अधिनियम के अन्तर्गत सभी विकासखण्डों की ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समितियां भी प्रत्येक त्रैमास के अन्दर अनिवार्य रूप से ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत करती है। यह समितियां ग्राम सभा स्तर के समस्या ग्रस्त परिवारों के बच्चों की देखरेख संरक्षण, शिक्षा स्वास्थ्य आदि का अनुश्रवण करती है तथा ग्राम स्तरीय समिति से अनुमोदन कराकर ब्लाॅक स्तर की समिति को प्रस्तुत करती है। पूर्व वित्तीय वर्ष में इन समितियों के द्वारा 20 बच्चों का चयन कर प्रवर्तकता अनुदान धनराशि से लाभान्वित कराया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इन समितियों के द्वारा लगभग 400 बच्चों का चयन कर लिया गया है जो कि भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया में चल रहे है।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक