इटावा: बलरई पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया नाबालिक को बेरहमी से पीटा


इटावा:- जसवंतनगर में बलरई पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। टैक्टर पकड़कर ले जा रहे पुलिस का वीडियो बनाने से गुस्साए सिपाहियों ने एक किशोर को बड़ी बेरहमी से लात-घूंसों से जमकर पीटा,  किशोर ने  जान की भीख मांगी तो जेल में डालने को धमकाते हुए बमुश्किल से छोड़ा। पीड़ित किशोर ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


ग्राम गोपालपुर निवासी 13 वर्ष अनुपम सिंह पुत्र विक्रम सिंह बलरई थाना समीप स्थित मोबाइल दुकान पर पहुंचा उसी दौरान थाना पुलिस ने अबैध खनन के आरोप में एक टैक्टर को पकड़कर थाना लेकर जा रहे की मोबाइल से पीड़ित ने किसी अन्य के कहने से वीडियो बना ली इसी बात से खफा बलरई थाना पुलिस दरोगा व सिपाही ने मोबाईल छीनकर किशोर की पिटाई कर दी मोबाईल का डाटा डिलीट कर  पुलिसकर्मी उसे अपराधियों की तरह घसीटते हुए जीप में डालकर ले गए। थाने में बारी-बारी से पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा काफी देर तक बैठाने के बाद भद्दी भद्दी गालियां देकर भगाया पुलिस ज्यादती का शिकार नाबालिग अनुपम सिंह।



इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक